विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उठाया महत्वपूर्ण कदम, 145 गरीब देशों को दिलाएगा कोरोना वैक्सीन

By: Ankur Fri, 05 Feb 2021 5:35:13

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उठाया महत्वपूर्ण कदम, 145 गरीब देशों को दिलाएगा कोरोना वैक्सीन

पूरी दुनिया कोरोना का कहर झेल रही हैं जहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10.50 करोड़ के पार हो गई है जबकि मरने वालों की तादाद 22.80 लाख से भी ज्यादा हो चुकी है। दुनियाभर में वैक्सीन को लेकर अभियान जारी हैं। इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि वह गरीब देशों के लिए न्यायसंगत तरीके से टीका मुहैया कराएगा। उसने घोषणा की है कि विश्व के करीब 145 देशों में यह पहल की जाएगी।

डब्ल्यूएचओ ने बताया कि इस साल मार्च से यह अभियान शुरू किया जाएगा जो जुलाई तक सतत जारी रहेगा। संगठन के मुताबिक, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि टीके का वितरण बिना भेदभाव के तेजी के साथ किया जा सके। संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि जून तक टीका आपूर्ति सुनिश्चित हो जाएगी।

बता दें कि विश्व में महामारियों की रोकथाम के लिए चलने वाले टीकाकरण में यूनीसेफ या संयुक्त राष्ट्र बाल कोष एक बड़ी भूमिका अदा करता रहा है। यूनीसेफ ने डब्ल्यूएचओ की इस घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि पहली बार टीके की खरीद इतने बड़े पैमाने पर हो रही है।

ये भी पढ़े :

# तारानगर : पिकअप के टायर ने छीनी खुशियां, फटने से पलटी गाड़ी, एक की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com